21.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

जौनपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन 

जौनपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन 

# आरके नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस में आयोजित किया गया कार्यक्रम

शाहगंज।
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7
                     13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आरके नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को चुनाव प्रकिया में अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ जेपी दूबे ने बताया कि सन् 2011 में भारत सरकार ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हर पात्र भारतीय नागरिक के नाम को सुची बद्ध करके उसको मतदान करने के लिए प्रेरित करना, जिससे चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। तहसीलदार महेंद्र बहादुर ने बताया कि हमारा एक सही वोट हमारे देश का भविष्य तय कर देता है जब कि गलत वोट भविष्य को अंधेरे में ढकेल सकता है। हमें अपने वोट का प्रयोग बिना किसी भेदभाव के स्वच्छ साफ़ सुथरे छवि वाले प्रत्याशी को देना चाहिए। संस्थान के प्राचार्य डॉ सूर्य भान ने इस बात पर जोर दिया कि मजबूत लोकतंत्र की नींव तभी रखी जा सकती है जब हम जाति-पाति, धर्म-मजहब से ऊपर उठकर अपने मत का प्रयोग करें। हम सब का यह नैतिक जिम्मेदारी भी होनी चाहिए कि हम खुद तो मतदान करेगें ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेगें।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक मिश्रा, रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ सूर्य भान, डॉ सत्य प्रकाश यादव, डाॅ विपिन कुमार यादव, डॉ वसीम अहमद, डॉ सत्य प्रकाश अस्थाना एवं अर्पिता मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35764894
Total Visitors
492
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च # दो सगे भाइयों की निर्मम...

More Articles Like This