जौनपुर : “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का समापन समारोह सम्पन्न
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला स्तर पर चिकित्सक, परिवहन विभाग, गुड सेमेरिटन, ट्रैफिक पुलिस को रोड सेफ्टी चैम्पियन के रुप में सम्मानित किया गया तथा छात्रों एवं छात्राओं द्वारा आनलाईन प्रतियोगिता के आधार पर प्रत्येक वर्ग के तीन-तीन छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजकुमार दिवेदी द्वारा यातायात के नियमों के प्रति जनमानस की जागरुकता व दुर्घटना में कमी लानें हेतु सबकी सहभागिता पर बल दिया। डॉ संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपस्थित सभी लोगों से यह अपिल की गयी कि हम यातायात नियमों का पालन खुद तो करेंगें ही तथा दूसरें लोगों को भी पालन करनें हेतु प्रेरित करेंगें। हेलमेट धारण कर व सीट बेल्ट लगा कर ही वाहन चलानें हेतु तथा वाहन दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की तत्कालिक मदद करनें पर बल दिया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह द्वारा पूरे एक माह चलाये गये यातायात नियम के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत किया तथा लोंगों से इस कार्यक्रम के दौरान सहभागिता पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सम्भागीय निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। अन्त में निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला नें सभी लोगों का इस कार्यक्रम को सफल बनानें के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, डा शशिप्रताप सिंह, डा संजय सिंह, डा एसपी नारायन, जिला चिकित्सालय, एआरएम परिवहन निगम जौनपुर बीके श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक रजत पाल राव, निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला, कन्हैया राय, मदन राम राव व यातायात के समस्त कर्मी उपस्थित रहे।
Feb 20, 2021