जौनपुर : रेंजर्स को चार टोलियों में बांट कर कराई गई चित्रकला तथा हस्तकला की प्रतियोगिता
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
सेन्ट थामस रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित हो रहे रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में अवनीश चौधरी एडवांस स्काउट मास्टर तथा अंकित यादव बेसिक स्काउट प्रशिक्षक ने शिविरार्थियों को बीपी 6 व्यायाम तथा ध्वज शिष्टाचार का अभ्यास कराया। जबकि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नूर तलअत ने स्काउट का ध्वजारोहण किया।
तत्पश्चात रेंजर्स को चार टोलियो में बांट कर प्रथम व निपुण कोर्स के सभी टोलियों के मध्य चित्रकला और हस्तकला प्रतियोगिता कराई गयी। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रवेश कोर्स से चमेली टोली की प्रिया सोनकर, सावित्री बाई फुले टोली की श्रद्धा यादव, निपुण कोर्स से गुलाब टोली की अनामिका, सुमन, कंचन तथा रानी लक्ष्मीबाई टोली की ब्यूटी यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया। हस्तकला प्रतियोगिता में प्रवेश कोर्स से गुलाब टोली प्रथम चमेली टोली ने द्वितीय तथा निपुण कोर्स से कमल टोली प्रथम तथा गुलाब टोली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के बाद शिविरार्थियों को जीवन रक्षक डोरी, रीफ नॉट, शीट बैंड, क्लोव हिच तथा फिशनमैन नॉट, अष्टाकार बंधन बाँधना सिखाया गया। द्वितीय सत्र में रेंजर्स को प्राथमिक चिकित्सा के उद्देश्य, नियम तथा प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स के बारे में जानकारी दी गयी। रेंजर्स को प्राथमिक चिकित्सा में सिर की पट्टी तथा हथेली की पट्टी को बाँधना सिखाया गया। रेंजर्स ने इन सभी पट्टियों को बांधने का अभ्यास किया। कैम्प फायर सत्र में प्रत्येक टोली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉ पूजा गुप्ता,डॉ संजय वर्मा, प्रो अखिलेश कुमार, डॉ संदीप कुमार यादव, प्रो अविनाश चंद्र यादव, डॉ सर्वजीत सिंह, प्रो ओमप्रकाश वर्मा, डॉ. रवि प्रकाश, शिखा त्रिगुणायत, संतोष, सुरेश, रत्नेश तथा अनुराग उपस्थित रहे।
Feb 18, 2021