जौनपुर : लायंस क्लब ने वितरित किया गरीब व असहायों को भोजन
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के तत्वावधान में गुरुवार को नगर के फैजाबाद मार्ग स्थित दादर पुल के नीचे स्टाल लगाकर गरीबों एंव असहायों को भोजन वितरित किया। भोजन वितरण के दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब मज़लूमो की सेवा ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। भूखे को खाना खिलाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इस अवसर पर ला. रविकांत जायसवाल, ला. मो अब्बास, ला. सतीश चंद्र गुप्ता, ला. प्रवीण श्रीवास्तव, ला. एसके तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Feb 24, 2021