जौनपुर : लेखपाल के साथ विधायक प्रतिनिधि एवं उनके साथी किया अभद्रता, एफआईआर दर्ज
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल के साथ गाली गलौज व अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। केराकत क्षेत्र में तैनात लेखपाल हिमांशु गौतम पुत्र बीरबल राम का आरोप लगाया है कि क्षेत्र के धरौरा ग्राम निवासी जय हिंद यादव पुत्र रामबदन यादव एवं विधायक दिनेश चौधरी के प्रतिनिधि आरडी चौधरी ने उप जिलाधिकारी के कार्यालय में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी देते हुए अभद्रता किया है। जिसकी लिखित तहरीर पीड़ित लेखपाल ने केराकत कोतवाली पुलिस को सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है।
पीड़ित लेखपाल ने बताया कि उक्त ग्राम में जयहिंद का अपने भाई से जमीनी विवाद था जिसमें मुझे रिपोर्ट लगानी थी जो कि उसके भाई के पक्ष में मेरे द्वारा निष्पक्षता से दिया गया। इससे नाखुश होकर जयचंद एवं विधायक प्रतिनिधि ने उक्त कृत्य मेरे साथ किया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Feb 23, 2021