जौनपुर : वन विभाग ने खुदौली वनपार्क में मनाया बर्ड फेस्टिवल
# गुजर ताल पर छात्रों ने किया बर्ड वाचिंग
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत खुदौली वन पार्क में मंगलवार को सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर द्वारा बर्ड फेस्टिवल मनाया गया। इस मौके पर दर्जनों स्कूली बच्चे गूजरताल में पक्षियों का दीदार किये। पक्षी विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रजाति की पक्षियों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर वन पार्क में एक गोष्ठी हुई। यहां निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें चंद्रा पैराडाइज इंटर कालेज खुटहन के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन और पक्षी संरक्षण का संदेश देते हुए पेटिंग बनाई। चित्रकला में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली क्रमशः शिवांगी, रूपम, पलक और निबंध में स्थान पाने वाले आयूष यादव, प्रिया उपाध्याय और अंकित यादव को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रधानाचार्य चंद्रकेश यादव के हाथों पुरस्कृत किया गया।
वन प्रभाग के उप प्रभागीय निदेशक सत्यप्रकाश ने कहा वन्य प्राणी हमारे मित्र हैंं। इन्हें मारना या तस्करी करना अपराध है। वन्यजीवों का संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है। संचालन क्षेत्रीय वनाधिकारी महेंद्र देव विक्रम ने किया। आयोजक शाहगंंज वन क्षेत्राधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने आभार जताया।
इससे पहले स्कूली बच्चों को गूजरताल में बर्ड वाचिंग कराया गया। स्थानीय और विदेशी पक्षियों को देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी शाहगंज सीबी सिंह, वन उप क्षेत्रीय अधिकारी गौतम प्रसाद चतुर्वेदी, वन दरोगा जयहिंद, कपिलदेव मिश्रा, श्रवण कुमार, गोरखनाथ समेत सभी विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
Feb 02, 2021