जौनपुर : वरिष्ठ अधिवक्ता गोरखनाथ के निधन से शोक
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गुलरा गांव निवासी व जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता गोरखनाथ पाण्डेय (58) का मंगलवार की रात निधन होने से गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई। श्री पांडेय बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे मुख कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। उनके निधन की खबर से उनके पैतृक गांव के लोग मर्माहत हो गये। गांव के शिव मंदिर पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राममहंत पाण्डेय, राम अनंद, सुभाष चन्द्र, श्रीपाल, बिजय शंकर, प्रमोद कुमार, पिन्टू, राजन, मिंटू, प्रदीप, प्रेम प्रकाश, पुजारी आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट किया।
Feb 10, 2021