जौनपुर : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
# अनवार पब्लिक स्कूल व दिलजहां मेमोरियल गर्ल्स कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
शाहगंज।
मो. ई. खान
तहलका 24×7
अनवार पब्लिक स्कूल व दिलजहां मेमोरियल गर्ल्स कालेज के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक सोहराब सिद्दीकी ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ खेल समेत विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों के मस्तिष्क से पढ़ाई के बोझ को कम करने और उनके भीतर अलग तरह की ऊर्जा का संचार करने के लिए प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों, अध्यापकों की लगन और मेहनत के दम पर और छात्रों के पठन पाठन से दोनों विद्यालयों का जनपद में एक स्थान है।
इस मौके पर छात्रों द्वारा ह्यूमन डायलिसिस, नंबर क्यूब, प्लांट सेल, ह्यूमन लंग्स, बीमार धरती, शहर और गांव में अन्तर, फिजिक्स, केमेस्ट्री लैब, चन्द्रयान 3, शरीर संरचना और विद्यालय का माडल बनाकर लोगों को खूब आकर्षित किया।निर्णायक की भूमिका में एखलाक खान, पंकज सिंह, रईस खान, मो. सरफराज रहे।
इस मौके पर अनवार पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डाॅ. रिचा गर्ग, दिलजहां मेमोरियल गर्ल्स की प्रधानाचार्या सुमन सिंह, मनोज सिंह, अरविंद मौर्य, कृष्णा यादव, मुफ्ती जावेद, अराधना शुक्ला, फुरकान खान, सलमान अहमद, मुस्तकीम अहमद आदि रहे।