जौनपुर : विद्यालय प्रबंधक समेत व्यवसायियों ने दिया मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में योगदान स्वरूप विद्यालय प्रबंधक समेत विभिन्न व्यवसायियों ने एक लाख पैंतालीस हजार रुपये का अंशदान समर्पण किया।
धन संग्रह अभियान के तहत बालिका इंटर कालेज प्रबंधक प्रेम प्रकाश आर्य ने इक्यावन हजार रुपये, कृष्णा पाइप एजेंसी के जयप्रकाश अग्रहरि ने इक्यावन हजार रुपये समेत तमाम व्यवसायियों ने समर्पण राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान बालिका इंटर कालेज प्रबंधक प्रेम प्रकाश आर्य ने कहा कि प्रभु श्रीराम आ रहे हैं उनके आगमन के महायज्ञ में सभी को सहयोग रूपी आहुति अवश्य समर्पित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रुप से एडवोकेट महेंद्र वर्मा, प्रदीप जायसवाल, राज कुमार अग्रहरि, अनिल मोदनवाल, पवन जी, ईशान राम, देवी प्रसाद चौरसिया समेत तमाम रामभक्त मौजूद रहे।
Feb 25, 2021