14.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

जौनपुर : विशेष अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने 8 वांछितों एंव 58 वारंटियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर : विशेष अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने 8 वांछितों एंव 58 वारंटियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 08 वांछितों व 58 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना कोतवाली से 04, लाइनबाजार से 01, खेतासराय से 03, खुटहन से 10, सरपतहाँ से 03, केराकत से 03, चन्दवक से 02, गौरा बादशाहपुर से 02, सरायख्वाजा से 04, बक्सा से 02, सिकरारा से 01, बदलापुर से 02, सिंगरामऊ से 02, महराजगंज से 02, सुजनागंज से 05, मछलीशहर से 01, मुंगरा बादशाहपुर से 03, मीरगंज से 02, पंवारा से 01, मड़ियाहूँ से 02, रामपुर से 01, बरसठी से 01 एवं नेवढ़िया से 01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं थाना खुटहन से 01, गौरा बादशाहपुर से 01, बक्शा से 01, मछलीशहर से 02, मुंगरा बादशाहपुर से 01, मड़ियाहूँ से 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इस अभियान के दौरान कुल 66 वांछित व वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है इस प्रकार के अभियान से अपराधियों के मन में कानून का भय व्याप्त होगा व आमजन के मन में कानून के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
Feb 08, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This