जौनपुर : विशेष अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने 8 वांछितों एंव 58 वारंटियों को किया गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 08 वांछितों व 58 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना कोतवाली से 04, लाइनबाजार से 01, खेतासराय से 03, खुटहन से 10, सरपतहाँ से 03, केराकत से 03, चन्दवक से 02, गौरा बादशाहपुर से 02, सरायख्वाजा से 04, बक्सा से 02, सिकरारा से 01, बदलापुर से 02, सिंगरामऊ से 02, महराजगंज से 02, सुजनागंज से 05, मछलीशहर से 01, मुंगरा बादशाहपुर से 03, मीरगंज से 02, पंवारा से 01, मड़ियाहूँ से 02, रामपुर से 01, बरसठी से 01 एवं नेवढ़िया से 01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना खुटहन से 01, गौरा बादशाहपुर से 01, बक्शा से 01, मछलीशहर से 02, मुंगरा बादशाहपुर से 01, मड़ियाहूँ से 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इस अभियान के दौरान कुल 66 वांछित व वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है इस प्रकार के अभियान से अपराधियों के मन में कानून का भय व्याप्त होगा व आमजन के मन में कानून के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
Feb 08, 2021