जौनपुर : विश्वविद्यालय ने जारी की सेमेस्टर परीक्षा के लिए नई गाइड लाइन
जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी परीक्षाएं दो घंटे की कराई जाएंगी। प्रश्नों की संख्या भी कम करने पर सहमति बनी। विषय सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 नवंबर से होनी थी, लेकिन 79 हजार छात्रों का परीक्षा फार्म जमा नहीं होने के कारण तिथि बदल दी गई। अभी परीक्षा की नई तिथि घोषित नहीं की गई।
इस बार परीक्षा तीन पालियों में सुबह आठ से 10 बजे, दूसरी पाली सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे व तीसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। तीन खंडों में सवाल दिए जाएंगे। प्रथम खंड में 10 प्रश्न होंगे जो सभी के लिए अनिवार्य होंगे। सभी प्रश्न तीन अंक के होंगे। अधिकतम 50 शब्द में जवाब देना होगा। दूसरे खंड में कुल आठ प्रश्न होंगे। जिसमें से तीन प्रश्न करना जरूरी होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक के होंगे तथा अधिकतम सभी सीमा 200 शब्द होगी।
तीसरे खंड में कुल चार प्रश्न होंगे जिनमें से एक प्रश्न करना होगा, जो 15 अंक का होगा। अधिकतम 500 शब्द सीमा में जवाब देना होगा। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।