जौनपुर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकली जागरूकता रैली
# आरके इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस के तत्वावधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अयोध्या मार्ग स्थित आरके इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को कालेज के प्रबंधक डॉ जेपी दूबे (हड्डी रोग विशेषज्ञ) एवं प्राचार्य दीपशिखा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली का मार्गदर्शन सूर्यभान, डॉ वसीम अहमद, डॉ विपिन कुमार यादव, डॉ सत्य प्रकाश अस्थाना, श्रीमती गीता राव तथा मिस सबा समेत तमाम अध्यापकों ने किया।

तम्बाकू निषेध जन जागरूकता के लिए रैली स्थानीय पुरूष चिकित्सालय पहुंच कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्त समाज के निर्माण की अपील किया।नुक्कड़ नाटक में जीएनएम की छात्राएं प्रतिमा, लाडली यादव, अन्तिमा चौहान, श्वेता प्रजापति, शिवानी, बबली भारती, निर्जला दूबे, डाली एवं एएनएम की प्रीती, अन्जू, कविता, नेहा, ज्योति, सोनम, अनीता, खुशबू, दीक्षा, प्रतिमा, गुंजा, इशान, प्रियंका, श्वेता तथा पैरामेडिकल के पंकज, शनि, साधना, अंशिका, पूजा, प्रियंका, इशिका, अभिषेक, खुशबू, मौसमी, फहीम खान, रंजीत कुमार आदि ने महती भूमिका निभाई।

आरके इस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज की इस कार्यक्रम की शाहगंज के अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर डॉ एसएल गुप्ता (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ नीतू शुक्ला (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. विकास दूबे (फिजिशियन) आदि ने भी सम्बोधित किया।