जौनपुर : शराब की दुकान से लूट की अफवाह पर हलकान रही पुलिस
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत गभिरन बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से सोमवार की रात लूट की सूचना पर पुलिस घंटो हलकान रही। बाद में मामला ग्राहक और सेल्समैन के बीच शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद का मामला निकला। उक्त दुकान पर तैनात सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह रात को दुकान बंद कर रहा था कि तभी दो अज्ञात ब्यक्ति बाइक से आकर शराब मांगने लगे। वह उन्हें शराब की शीशी देकर पैसे मांगने लगा। निर्धारित मूल्य को लेकर दोनों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। किसी ने थाने पर लूट की सूचना दे दी। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचें इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन के द्वारा पूछताछ में लूट की घटना फर्जी निकली।
Feb 16, 2021