जौनपुर : शातिर अपराधी को जफराबाद पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जफराबाद पुलिस ने थानाध्यक्ष जफराबाद विजय प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामजी सैनी ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम शाहबडे़पुर तिराहे के समीप से अभियुक्त मो. इरफान उर्फ पछाड़ू पुत्र जमाल शाह निवासी शेखवाड़ा कस्बा जफराबाद थाना जफराबाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मो. इरफान के विरूद्व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
Mar 06, 2021