31.1 C
Delhi
Monday, April 28, 2025

जौनपुर : शातिर अपराधी को दो किलो गांजा तथा कट्टा व कारतूस के साथ खेतासराय पुलिस ने गिरफ्तार

जौनपुर : शातिर अपराधी को दो किलो गांजा तथा कट्टा व कारतूस के साथ खेतासराय पुलिस ने गिरफ्तार

# रात्रि गश्त के दौरान स्कार्पियों समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

# गिरफ़्तार अभियुक्त के खिलाफ जनपद के कई थानों में दर्ज है गम्भीर आपराधिक मामले

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
               जनपद में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व उप निरीक्षक प्रेम किशोर सिंह हमराहियों के साथ बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रेलवे क्रासिंग के समीप एक स्कार्पियो से शातिर किस्म अपराधी खड़ा था पूछताछ के दौरान स्पष्ट उत्तर न मिलने पर पुलिस शक के आधार पर स्कार्पियों समेत गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ व तलाशी लिया तो गिरफ्तार अभियुक्त के पास से गांजा व कट्टा कारतूस बरामद हुआ। जिसको थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

उक्त प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने बताया कि रविवार की रात लगभग 2:30 बजे अपराधियों की तलाश में हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान रेलवे क्रासिंग के समीप एक स्कार्पियों नम्बर UP 50 L 8585 खड़ी मिली। शक होने पर पूछताछ के दौरान आनाकानी करने लगा। जिसको सकपियों समेत थाने लाकर तलाशी की गई। जिसके पास नाज़ायज़ दो किलों गांजा तथा एक अदद 315 बोर कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अपना नाम मो0 दानिश कुरैशी पुत्र अब्दुल अज़ीज़ निवासी कस्बा स्थित चौहट्टा वार्ड बताया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जनपद के कई थानों में गौ निवारण अधिनियम सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसकी तलाश पुलिस टीम काफी दिनों से कर रही थी। उन्होंने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त 2017 में पिकअप चलाकर कोतवाली में एक हेड कॉन्स्टेबल को जान से मारने की नियत से जोरदार धक्का मारकर कुचलते हुए निकल गया था। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त बहुत शातिर किस्म का है। जिसके खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उपनिरीक्षक प्रेम किशोर सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, मंहगू यादव, कांस्टेबल छट्ठू यादव, सन्दीप यादव शामिल रहे।
Feb 28, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पहलगाम आतंकी हमला भारत की अस्मिता पर हमला है : इंदु सिंह

पहलगाम आतंकी हमला भारत की अस्मिता पर हमला है : इंदु सिंह # आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए...

More Articles Like This