जौनपुर : शार्ट सर्किट से लगी कच्चे मकान में आग, लाखो का सामान जलकर राख
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरपतहां थाना क्षेत्र के ग्राम जहुरुद्दीनपुर मे शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को विवश हो गया।
बीती रात जहीरूद्दीनपुर गांव निवासी राजेंद्र पुत्र रामप्रसाद के घर में बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई जब तक परिवार वाले आग पर काबू करने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया देखते ही देखते घर गृहस्थी का सारा सामान, कपड़े, अनाज आदि पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। भुक्त भोगी खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। प्रशासन की तरफ उम्मीद की निगाहों से देख रहा है कि शासन प्रशासन की तरफ से कुछ मदद मिल जाए तो जीवकोपार्जन हो जाए। मौके पर लेखपाल कानूनगो ब्लाक से सिक्रेट्री ने पहुंच कर घटना की जांच कर उचित सहयोग का आश्वासन दिया।
Mar 25, 2021