21.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

जौनपुर : शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में किया गया 226 पौधों का रोपण

जौनपुर : शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में किया गया 226 पौधों का रोपण

# “सांसे हो रही है कम आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम” की मुहिम को दिया गति

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
              पर्यावरण संरक्षण एंव उसके संतुलन की नैतिक जिम्मेदारी हम सभी की है जिसके निर्वहन के लिए सभी को स्वंय जागरूक रह कर समाज में भी जागरूकता लानी होगी तभी प्रदुषण रूपी भयावह दानव को परास्त किया जा सकता है उक्त बातें जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष जेसी शाहिद नईम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में किये गये बृहद पौधरोपण के दौरान कही।

संस्थाध्यक्ष जेसी शाहिद नईम ने बताया कि शाहगंज संस्कार की मीडिया पार्टनर “तहलका 24×7” की मुहिम “सांसे हो रही है कम आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम” का असली महत्व कोरोना काल की दूसरी लहर में लोगों को बखूबी आया। इस महामारी के दौरान आक्सीजन के लिए लोग चहुंओर त्राहि-त्राहि करते नज़र आये और वृक्षों की अहमियत से रूबरू हुए।

इसी से प्रेरणा लेते हुए जेसीआई शाहगंज संस्कार के साथियों ने बृहद पैमाने पर पौधरोपण का संकल्प लिया था जिसका क्रियान्वयन विश्व पर्यावरण दिवस पर 226 पौधरोपण के साथ किया गया। बृहद पौधरोपण तालीमाबाद सबरहद स्थित सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज एंव फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कालेज, नटौली रोड स्थित इच्छापूर्ति मैरेज लॉन, आजमगढ़ मार्ग स्थित ज़ैन हास्पिटल समेत जेसी साथियों ने अपने-अपने आवास एंव कार्य स्थलों पर 226 पौधरोपण किया गया।
इस मुहिम में जेडसी एख़लाक खान, जेडसी गुलाम साबिर, पीपी पंकज सिंह, विशाल जायसवाल, ऋषिराज जायसवाल, खुशबू जायसवाल, मिन्हाज इराकी, शोएब इदरीसी, तारिक इराकी, सिराज आतिश, मिर्जा जरयाब बेग, इकरार खान, सर्वेश चौरसिया, मो. रज़ा, जीशान नईम, कफील राइन, नसीम अहमद, अब्दुर्रहमान, जेजे मोहम्मद मूसा, जेजे ज़ायद आज़मी, जेजे अब्दुल मुत्तलिब, जेजे रेहान, जेजे मो. सादिकी ने सहभागिता दर्ज कराई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35765730
Total Visitors
467
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च # दो सगे भाइयों की निर्मम...

More Articles Like This