जौनपुर : शिक्षक संघ ने किया बेसिक शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज व ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगंज डॉ अभिषेक सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक के शिक्षकों ने श्रीराम की नगरी अयोध्या से महादेव की नगरी काशी जाते समय बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का भव्य स्वागत किया। ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अभिषेक सिंह ने मंत्री जी से शिक्षकों की होने वाली गोपनीय आख्या को समाप्त करने की मांग रखी जिस पर मंत्री जी सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर विचार कर ही निर्णय लिया जाएगा।
इस दौरान डॉ रत्नेश सिंह, दिनेश सिंह, क्षेमेंद्र सिंह, गुफरान अंसारी, काली चरण, प्रमोद कुमार, आशीष,अखिलेश चन्द्र मिश्रा समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं भाजपा नेता रूपेश जायसवाल ने भी मंत्री जी का स्वागत किया।
Feb 03, 2021