जौनपुर : शिविर में स्वच्छता अभियान के प्रति किया जागरूक
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
राज गौरव पीजी कॉलेज खुटहन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनएसएस की ओर से आयोजित स्वच्छ भारत अभियान की उपयोगिता और इसके महत्व को आमजन के बीच ले जाने, उसे सही मामले में साकार करने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
शिविर में निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सघनपुर में स्वयं सेवकों ने बेहतर साफ सफाई के साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। स्वयं सेवको ने भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकने और दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया। शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओपी यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रामप्रसाद शर्मा, सुभाष चंद्र पाल, डॉ मनोज कुमार, विनोद कुमार, अखिलेश चंद्र पाठक, डॉ राज केशर यादव, बृजेश यादव, शरद यादव एडवोकेट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Feb 19, 2021