जौनपुर : शिविर में 61 दिव्यांगों को दिए गए कृत्रिम अंग, 81 का हुआ पंजीकरण
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
दिव्यांगों को कृत्रिम अंग मुहैया कराने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा बुधवार को सोंधी ब्लाक में विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें 61 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (सयायक उपकरण) दिए गए। जबकि ट्राईसाइकिल व बैशाखी के लिए 81 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया।
शाहगंज तहसील के खुटहन, सुइथाकलां और शाहगंज ब्लाक के पात्र दिव्यांगजन अपने आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, तहसील निर्गत आय प्रमाण पत्र व एक कलर पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर में पहुंचे। दिव्यांगजनों की काफी भीड़ थी। कोविड-19 नियमों का पालन कराने में ब्लाक कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।दोपहर बाद तक पंजीकरण का काम चलता रहा।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के जिला वरिष्ठ सहायक हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि 61 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग दिया गया। ट्राईसाइकिल और बैशाखी के लिए 81 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ। विभाग को उपकरण उपलब्ध होने पर उनके मोबाइल नम्बर पर सूचना दी जाएगी। सहयोग में कोआर्डिनेटर रवि जैन मौजूद रहे।
Feb 10, 2021