जौनपुर : संयम व मनोबल के बल पर कैंसर को किया जा सकता है पराजित- डॉ राजीव यादव
# विश्व कैंसर दिवस पर जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा संगोष्ठी आयोजित
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
विश्व कैंसर दिवस पर जेसीआई शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में “गम्भीरता ही बचाव” विषयक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जेसी राजेश चौबे ने किया।संगोष्ठी में मुख्य वक्ता दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि कैंसर बहुत बड़ा रोग नहीं है यदि आप संयम व मनोबल से कैंसर से लड़ते हैं तो कैंसर को पराजित किया जा सकता है।
फास्टफूड, जंकफूड एवं तम्बाकू सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है इसलिए उचित एंव संयमित खानपान से कैंसर से बचाव सम्भव है। मुंह का कम खुलना, खाने में गर्म व तीखा लगना या कहीं गांठ गिल्टी निकलने पर चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। कैंसर जैसी बीमारी के लिए गम्भीरता ही बचाव है। संगोष्ठी का संचालन संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी पंकज सिंह ने किया एवं सभी आगंतुकों का आभार संस्था अध्यक्ष जेसी राजेश चौबे ने किया। इस दौरान जेसी नीरज सिंह, जेसी ऋषि राज जायसवाल, जेसी विनायक, जेसी श्रीश मोदनवाल, जेसी साकिब खान, जेसी सिराज आतिश, जेसी राहुल राज मिश्र, जेसी डॉ आलोक सिंह मौजूद रहे।
Feb 04, 2021