जौनपुर : संस्कार टीम के पदाधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
नगर के एक लान में रविवार को जेसीआई शाहगंज संस्कार के पदाधिकारियों ने लोम डेवलपमेंट मैनेजमेंट ट्रेनिंग में बारीकियां सीखी। वहीं सदस्यों ने इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग का प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्था ने साइलेंट वर्कर के रुप में लाइनमैन को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जहां जेसीआई के मण्डल तीन से आए मण्डल उपाध्यक्ष जेएफपी पीयूष जैन ने बड़ी ही बारीकी के साथ लाम गवर्निंग बाडी के पदाधिकारियों को लाम प्रबन्धन और विकास के बारे में नए नए तकनीक सिखाए वहीं इपीएस के दौरान मण्डल तीन के पूर्व अध्यक्ष जेसी जेएफएम रूपेश जायसवाल ने लाम के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रभावी भाषण कला का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान लाम के द्वारा सैल्यूट द साइलेण्ट वर्कर के रूप में इलेक्ट्रिसिटी के तीन लाइनमैन को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्था के तमाम पदाधिकारी एंव सदस्य मौजूद रहे।
Feb 22, 2021