जौनपुर : संस्कृति महाविद्यालय में एनएसएस का पंच दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ
# शिविर शुभारम्भ के उपलक्ष्य में निकाली गई जनजागरण जागरूकता रैली
# रैली को प्रधानाचार्य ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित आर्दश भारती संस्कृति महाविद्यालय में मंगलवार को सुबह एनएसएस का पांच दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया गया। शुभारंभ के उपलक्ष्य एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने एक रैली निकाली। जो कस्बा भ्रमण कर प्रारम्भ स्थान पर जाकर पुनः समाप्त हो गया। रैली को प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
जानकारी के अनुसार उक्त महाविद्यालय में एनएसएस का पांच दिवसीय शिविर का प्रारम्भ के अवसर पर अतिथि के रूप में सर्वोदय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने रैली को रवाना करते हुए कहा कि शिविर से छात्र-छात्राओं को समाज को जागरूक करने का प्रयास करते है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है।
शिविर में अलग से विशेष प्रकार की स्किल का विकास होता है। रैली महाविद्यालय प्रांगण से निकलकर समूचा कस्बा भ्रमण कर पुनः प्रारम्भ स्थान पर आकर समाप्त हो गया। इस मौके पर प्राचार्य विनय सिंह, सुनीता मिश्रा, विभा पांडेय, अजय तिवारी, मुकेश, रोहित विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 02, 2021