जौनपुर : संस्कृत विद्यालयों का प्रधान निरीक्षक ने किया निरीक्षण
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण बुधवार को प्रधान निरीक्षक प्रयागराज लालबाबू मौर्या ने किया। विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति और बढ़ाने का निर्देश दिया और प्रांगण में साफ सफाई देख प्रसन्नता जाहिर किया। ब्यवस्था में सुधार करने का निर्देश सभी विद्यालयों को दिया।
बुधवार को क्षेत्र में पहुंचे श्री मौर्या ने राम रमाशंकर वेद ध्वनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबिका प्रसाद संस्कृत विद्यालय, ग्राम विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संस्कृति विद्यालय पट्टी नरेंद्रपुर का निरीक्षण किया। सभी जगहों पर नामांकन में छात्रों और बढ़ाने जाने के निर्देश दिया। इसके अलावा प्रांगण साफ सुथरा न होने पर प्रसन्नता जाहिर किया।