जौनपुर : सड़क दुघर्टना में एक युवक घायल
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत बडागांव के समीप सड़क दुघर्टना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद स्थानीयों उक्त घायल युवक को इलाज हेतु स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया। खुटहन थाना क्षेत्र के तिसौली गांव निवासी 35 वर्षीय विपिन वर्मा पुत्र इन्द्रजीत मंगलवार को बाइक से शाहगंज आ रहा था जैसे ही बड़ागांव बाजार के समीप पहुंचा कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Feb 09, 2021