जौनपुर : सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल मछली व्यवसायी की हुई मौत
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत गुरैनी बाजार के समीप शुक्रवार की शाम पिकअप की चपेट में आ कर बाइक सवार एक मछली व्यवसायी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने पीआरवी वाहन से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मारुफपुर निवासी 35 वर्षीय शिवजी सोनकर पुत्र सुरेश मछली का व्यवसाय करता है। सायं सात बजे मछली बेचने के बाद बाइक से गुरैनी जा रहा था। बाजार के पहले सामने से आ रही एक पिकअप उसे टक्कर मारते हुए निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की सहायता से घायल शिवाजी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने उक्त घायल युवक की हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
Feb 19, 2021