जौनपुर : सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत, युवक गम्भीर
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
क्षेत्र के बसहर गांव के समीप राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार शाम साढ़े छह बजे की है।
खुटहन थाना क्षेत्र के काना मऊ गांव निवासी लियाकत अली (38) पुत्र मुजाहिद अपनी रिश्तेदार अतारुल निशा (40) पत्नी हाशिम अली निवासी भाटी थाना देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को बाइक पर बैठाकर घर ले जा रहे थे। बसहर गांव के समीप पहुंचे जहां अचानक सड़क पर मोर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें रिश्तेदार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Mar 03, 2021