जौनपुर : सड़क दुर्घटना में वृद्ध गम्भीर रूप से घायल
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्र के पख्खनपुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद स्वजनों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा गांव निवासी दयाशंकर (55) पुत्र रामनाथ बुधवार की देर शाम शाहगंज से दवा लेकर बाइक से अपने घर जमदरा जा रहे थे जैसे ही पख्खनपुर गांव स्थित विद्यालय के समीप बने ब्रेकर पर पहुंचे कि अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद स्वजनों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
Mar 04, 2021