जौनपुर : सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप घायल
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
कस्बा के जौनपुर मार्ग पर संचालित सब्जी मंडी में गुरूवार को बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
क्षेत्र अंतर्गत पिलकिछा गांव निवासी विजय अग्रहरि एवं उनके पड़ोसी संतोष कुमार बाइक से गौसपुर बाजार जा रहे थे। सब्जी मंडी में सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी। विजय और संतोष सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर मारने के बाद दूसरा बाइक सवार फरार हो गया।
Mar 18, 2021