जौनपुर : सड़क दुर्घटना में युवक घायल
शाहगंज।
मो. ई. खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के जौनपुर मार्ग स्थित सबरहद गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने हुए टक्कर में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के डोमनपुर गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र प्रेमचंद बुधवार की रात शाहगंज से घर लौट रहा था। सबरहद गांव के पास मोड़ पर पहुंचा, जहां सामने से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। युवक के सिर में गम्भीर चोट आई और उसका पैर टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।