जौनपुर : सड़क निर्माण न होने से क्षुब्ध समाजसेवी ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अचला देवी घाट मार्ग न बनने के कारण समाजसेवी लाल बहादुर यादव आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व अचला घाट पर भूख हड़ताल किया था। तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेशज पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर समाजसेवी लाल बहादुर यादव नेपाली से वार्ता किया एवं दो माह के अंदर सड़क बनाने के लिए कहा उसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो सका।

सड़क नाली का निर्माण न होने से क्षुब्ध होकर समाजसेवी ने छठ पूजन के उपरांत घाट पर ही आत्मदाह करने का प्रयास किया उससे पहले ही सिपाह चौकी इंचार्ज नेहा राय, एलआईयू पुलिस के जवान ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो सड़क निर्माण हेतु मोहल्ले के काफी लोग सभासद, अधिवक्ता, पत्रकार, जिलाधिकारी, मंत्री विधायक, सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष समेत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सभी को कई बार अवगत कराया गया मगर किसी के कान में आज तक जू नहीं रेंग रहा। अब देखना है कि कब तक नाली और सड़क का निर्माण होता है।