जौनपुर : सदर विधानसभा में प्रसपा का चला “गांव-गांव पांव-पांव” अभियान
जौनपुर।
फैज़ान अंसारी
तहलका 24×7
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रभानंद यादव के नेतृत्व में प्रसपा द्वारा चलाए जा रहे “गांव-गांव पांव-पांव” अभियान के द्वितीय चरण के दूसरे दिन में गुरुवार को सदर विधानसभा के अटाला मस्जिद, बलुआघाट, मंडी नसीब खान, खासनपुर समेत विभिन्न स्थानों पर जन सम्पर्क कर प्रसपा की नीति एवं विचारधारा से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर महताब सिद्दीकी नगर अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी संदीप यादव, जिला सचिव फैयाज खान, जलालुद्दीन अंसारी, रिजवान, विनोद यादव, राज कुमार यादव, रामेश्वर यादव, इमरान खान, सिराज अहमद, मोनू अंसारी, गुड्डू, बच्चा टेलर समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Feb 11, 2021