जौनपुर : सपाइयों ने मृतक के परिजनों से मिलकर बढ़ाया ढांढस
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर में दो भाइयों की हत्या के बाद शुक्रवार को सपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल शोक संतप्त परिजनों से मिला। परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए हर तरह मदद का ढांढस बंधाया। नगर के चेयरमैन वसीम अहमद ने मृतक की बहन को नगर पंचायत कार्यालय में संविदा पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।
मालूम हो कि मंगलवार की रात्रि एक बारात में शामिल होने आए बारातियों में से आधा दर्जन अराजकतत्वों ने चाउमीन के दुकानदार अजय प्रजापति और भाई अंकित प्रजापति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस हृदयविदारक घटना से हर कोई स्तब्ध है। घटना से मर्माहत लोगों का बेसहारा हो चुके फूलचंद प्रजापति को ढांढस बंधाने के लिए तांता लगा है। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल के नेतृत्व सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। जिसमें नगर के चेयरमैन वसीम अहमद, पार्टी नगर अध्यक्ष सलीम अहमद, सभासद सतीश यादव, अजय कुमार विश्वकर्मा, पूर्व सभासद राकेश कुमार यादव, प्रवीण यादव, पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी शामिल रहे।