जौनपुर : सप्ताह भर से फेल चल रहा डाकघर का सर्वर, उपभोक्ता हलकान
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
बैंक की तर्ज पर डाकघर द्वारा ग्राहकों को सेवा दिए जाने की योजना स्थानीय क्षेत्र में हवा हवाई साबित होती जा रही है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते 7 दिनों से सर्वर फेल चलने से ग्राहको की जमा निकासी नहीं हो पा रही है और उपभोक्ता नित्य बैरंग वापस लौट रहे हैं।
बीएसएनल से संचालित डाकघर पट्टीनरेन्द्रपुर व खुटहन का सर्वर बीते 1 सप्ताह से अचानक गायब हो गया। डाकपाल अमित ने बताया कि इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को तत्काल दे दी गयी थी बावजूद इसके 1 सप्ताह बीतने के बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया। कई दिनों से बैरंग वापस लौट कर जा रहे ग्राहक बुधवार को पैसा न मिलने पर आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सर्वर को ठीक कर हमारे पैसो की निकासी नहीं की गई तो हम सभी सड़क जाम कर बिरोध प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेगे। इस मौके पर कृपाशंकर, राजकुमार, मनीष, आशा देवी, राजेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, देवेंद्र, रतीलाल, मेवालाल आदि मौजूद रहे।
Feb 17, 2021