जौनपुर : समन्यवक डॉ. राकेश यादव ने एनएसएस कैम्प का किया निरीक्षण
# अब्दुल अज़ीज़ अंसारी डिग्री कॉलेज में चल रहा है सात दिवसीय एनएसएस शिविर
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र के मजडीहां गांव स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बंध अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में चल रहे एनएसएस कैम्प के पांचवे दिन शनिवार को एनएसएस समन्वयक डॉ. राकेश यादव ने कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएसएस कैम्प के छात्र- छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान उन्होंने स्वयं सेवक व सेविकाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शत – प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया। इसके अलावा अन्य लोगों को जागरूक करने की सलाह दिया। इस दौरान डॉ. चिरंजीव लाल यादव, इंदु लता यादव, डॉ. तस्लीमा बानों, गुलशन बानो, आफरीन बानों, अनुपम यादव व संदीप यादव उपस्थित रहे। अंत मे प्राचार्य डॉ. एनपी यादव ने आभार व्यक्त किया।