जौनपुर : समपर्ण अभियान ! राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वैजंती मिश्रा ने समर्पित किया एक माह की पेंशन
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए देश मे व्यापक स्तर पर समपर्ण अभियान के तहत धनराशि एकत्र किया जा रहा है ताकि अयोध्या में होने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए किसी तरह से धन का अभाव न हो सके। इसके लिए क्षेत्र में विहिप के कार्यकर्त्ताओ द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत शुक्रवार को कस्बा स्थित राष्ट्रपति पद से सम्मानित वैजंती मिश्रा पत्नी स्व. कपिलदेव मिश्रा शास्त्री जी द्वारा समपर्ण अभियान में एक माह की पेंशन समर्पित की है।
जानकारी के अनुसार विहिप द्वारा चलाये जा रहे समपर्ण अभियान की टोली कस्बा के डोभी वार्ड में पहुँची जहाँ पर लोगों ने समपर्ण अभियान के तहत स्वेच्छा से रसीद लेकर धनराशि समपर्ण कर रहे थे। इसी बीच राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वैजंती मिश्रा ने एक माह की पेंशन 12494 रुपये समपर्ण अभियान के तहत समर्पित कर दिया। इस दौरान मुख्य रूप से शांतिभूषण मिश्रा, आनंद बरनवाल, संजीव गुप्ता, कुंदन बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Feb 19, 2021