जौनपुर : समाजवादी पार्टी ने जताया विश्वास, सलीम अहमद को पुनः बनाया नगर अध्यक्ष
# नगर अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने दूसरी बार दी जिम्मेदारी
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति शुरू कर दी है ताकि भविष्य में बड़ा जनाधार हासिल कर सरकार बना सके। इसलिए संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्त्ताओं के कंधों पर जिम्मेदारियां दे रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के युवा नेता नगर अध्यक्ष सलीम अहमद को पार्टी के शीर्ष नेताओं के पुनः नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदाई दी है जिससे पार्टी के कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर छा गई।
उक्त युवा नेता ने समाजवादी पार्टी के नक्शे कदम पर चलकर समाज में एक अलग पहचान बनाया है। पार्टी के प्रति लगन और कर्तव्यों को बखूबी निर्वहन करने वाले इस नेता को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर से खेतासराय नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के इस कार्य से शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ गई तथा बधाई एंव शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान सलीम अहमद ने बताया कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ जिम्मेदारी दी है उसको पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करूँगा।
Feb 18, 2021