जौनपुर : समाजसेविका सावित्री सिंह जी के निधन पर शोक सभा आयोजित
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर की एक आवश्यक बैठक बीआरपी इंटर कॉलेज के सभागार मे परिषद के अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें टीडी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रमेश सिंह की माता सावित्री सिंह समाज सेविका के निधन पर एक शोकसभा आयोजित की गई।
उपस्थित प्रधानाचार्य ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया। इस दौरान उप्र प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष व बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि माताजी एक ऐसी समाज सेविका थी जो गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती थी उनके पास कोई अपनी समस्या लेकर गया तो उनसे जो शक्ति बनती थी उसका निदान करती थी और हम लोगों का सदैव मार्गदर्शन देती रहती थी। माताजी के निधन से उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद मर्म आहत है।
शोकसभा में डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ ओम प्रकाश शाही, डॉ राकेश सिंह बीबीपुर, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ अनिल दुबे, डॉ विनोद तिवारी, डॉ सत्य प्रकाश सिंह, डॉ सत्य राम प्रजापति, राज बहादुर सिंह, ईश्वर लाल यादव, डॉ सैय्यद अलमदार, डॉ राकेश सिंह शर्मा, भानु प्रताप सिंह, उदय भान सिंह, विनोद राय, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य डॉ भैया लाल यादव, नीरज कुमार यादव, डॉ नीरज, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ शंकराचार्य तिवारी, श्री शिव भूषण चौबे, अमरेश सिंह, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ राकेश कुमार सिंह, बेचन सिंह, अशोक सिंह, डॉ रणजीत सिंह, दिनेश यादव, डॉ संजीव सिंह, डॉ विपिन, सुनील कुमार सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रह कर श्रद्धांजली व्यक्त किए।
Feb 23, 2021