जौनपुर : सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में आये 5 प्रार्थना पत्रों में से 3 का हुआ निस्तारण
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल पांच प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें मौके पर तीन का निस्तारण किया गया।शेष बचे प्रार्थना पत्र के लिए निस्तारण के लिए टीम भेज दिया गया है।
इस दौरान कास्बा कानूनगो नीरज सिंह, एसआई महेश सिंह, एसआई सितलू राम, एसआई मंशा राम, एसआई प्रभूनाथ यादव, एसआई गिरीश कुमार मिश्रा व लेखपाल रामदुलार बिंद, रमेश वर्मा, राकेश यादव, शालिनी कटिहार, तनू प्रजापति, श्याम सुन्दर यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Feb 27, 2021