जौनपुर : सरायख्वाजा पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सरायख्वाजा पुलिस ने भादवि की धारा 304 व 504 से सम्बन्धित चार वांछित अभियुक्तों को लपरी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राम अजोर पुत्र स्व शिवमूरत निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर, रंगाराव पुत्र रामअजोर निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर, विक्की पुत्र राम अजोर निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर एवं सूरज कुमार पुत्र राम अजोर निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर रहे
Feb 22, 2021