जौनपुर : सामाजिक बुराइयों की जड़ है अशिक्षा- बलिहारी बाबू
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
पूर्व सांसद बलिहारी बाबू ने कहा कि सामाजिक बुराइयों की जड़ अशिक्षा है पिछड़े वर्गों और शूद्रों को शिक्षित होकर जागरूक होने की आवश्यकता है उन्होंने यह बातें रविवार को जमदहां में पिछड़ा वर्ग जागरण मंच एवं शुद्र महासंघ द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग जन जागृति समारोह में कही।
पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा कि आज डॉ भीमराव अंबेडकर के दिये हुए संविधान को बचाने की ज़िम्मेदारी हम सब पर है।यह तभी संभव होगा जब पिछड़े और शूद्र समाज के लोग जागरूक होंगे। समारोह को चौधरी लौटन राम निषाद, पूनम मौर्य ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि बलिहारी बाबू और अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। अध्यक्षता एमबी राजभर तथा संचालन विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर पंकज यादव, अरविंद प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद यादव, गोपी यादव, इंद्रेश आदि मौजूद रहे।
Mar 21, 2021