जौनपुर : सीओ तथा एसडीएम ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने सोमवार को संवेदनशील गांव जमदहां, पारा कमाल और जैगहां में ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसमें लोगों से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीक से संपन्न कराने में सहयोग मांगा। कहा कि चुनाव में अशांति पैदा करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
जमदहां गांव में दोपहर बाद उर्दू प्राथमिक विद्यालय में बैठक हुई। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने ग्रामीणों से संवेदनशील बूथों की जानकारी जानकारी ली। अधिकारियों ने अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा। कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता में है। इसमें ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगें। लोगों से सहयोग की अपील की। इसी तरह पारा कमाल और जैगहां गांव में भी अधिकारियों ने बैठकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निवर्तमान प्रधान व प्रत्याशी के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
Mar 15, 2021