जौनपुर : सेंट जेवियर्स स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुई। प्रधानाचार्य संदीप सिंह के दिशा निर्देश में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक गौतम जायसवाल व विशिष्ट अतिथि अनिल वर्मा रहे।सर्वप्रथम उनके कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित एवं मंत्र उच्चारण के साथ विध विधान से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात खेल का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं में गजब की खुशी देखने को मिली।
मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन नर्सरी से पहली कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता कराई गई। जहां छोटे-छोटे बच्चों की चपलता को देखकर सभी मुग्ध हो गए। किसी ने बुक बैलेंस में बाजी मारी तो किसी ने रेस में। दूसरे दिन कक्षा दूसरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कबड्डी, खो-खो, हाई जंप, लॉन्ग जंप गेम करवाए गए। अंतिम दिन कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो- खो, वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि गेम करवाए गए। कबड्डी में जूनियर वर्ग से ग्रीन हाउस, सीनियर वर्ग में येलो हाउस ने बाजी मारी। वॉलीबॉल में रेड हाउस विजेता रही। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा प्रतियोगिता करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी छात्र छात्राओं का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास हो, जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।