जौनपुर : सेन्ट जेवियर्स ने टापर्स को किया सम्मानित
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगर के खुटहन रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में बीते सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को अंक पत्र बांटे गए और टॉपर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रार्थना से प्रारम्भ हुआ। विद्यालय के निदेशक हिमांशु झा, प्रधानाचार्य संदीप सिंह और एचओडी संजय सिंह ने दीप प्रज्वलन कर समारोह को आगे बढ़ाया।

प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने अपने संबोधन में अभिभावकों को उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शाबासी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल प्रशासन ने जो भी वादा किया, उसे पूरा किया है। एनसीसी, क्रिकेट ट्रेनिंग, शूटिंग, रोबोटिक्स, घुड़सवारी आदि की सुविधा की तरह नए सत्र में भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि कैंपस में आकाश इंस्टिट्यूट से सामंजस्य बिठाकर ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे छात्र छात्राओं को आसानी से नीट और जेईई की शिक्षा मिलेगी। इस मौके पर कक्षा नर्सरी से 11वीं तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। बच्चों के सुंदर एवं आकर्षक प्रस्तुति देखकर अभिभावकों ने जोरदार तालियों के साथ बच्चों की प्रशंसा की।