18.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

जौनपुर : सैकड़ों के साथ पार्टी का दामन थामने वाले दीपचन्द का सपाईयों ने किया स्वागत

जौनपुर : सैकड़ों के साथ पार्टी का दामन थामने वाले दीपचन्द का सपाईयों ने किया स्वागत

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण वाले दीपचंद्र राम का रविवार को नगर पालिका परिषद के मैदान पर स्वागत कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि दीपचंद्र राम को समाजवादी पार्टी में आने से समाजवादी पार्टी जौनपुर सहित पूर्वांचल में बहुत मजबूत होगी। आज जहां इन्होंने विभिन्न जिलों के कांशीराम बहुजन दल के सभी पदाधिकारियों का समाजवादी पार्टी में विलय करने पर बहुत बधाई हो, वहीं समाजवादी पार्टी इन सभी का सम्मान हमेशा रहेगी। हमें विश्वास है कि आने वाले चुनाव में यह सब मिलकर समाजवादी सरकार बनायेंगे।

मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि दीपचन्द राम समाजवादी पार्टी आने से बहुत मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि दीपचन्द राम का दल भले ही दूसरा रहा हो लेकिन उनकी सोच सदा समाजवादी विचारधारा की रही और वे सदा पिछड़े व दलित की आवाज उठाते रहते हैं। आपके विचार हमेशा दलित व पिछड़े वर्ग के आवाज उठाने की रहा है। आज भाजपा सरकार में लगातार दलित पिछड़े समाज के ऊपर अत्याचार हो रहा है। कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। दलित व पिछड़े ने भाजपा सरकार तो बना दिया लेकिन आज अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। आज नौकरियों में आरक्षण खत्म होती जा रही है।

भाजपा सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम अलग करके समाज को बांटने का काम कर रही है, इसलिए अब जरूरत है पिछड़े व दलित समाज को घर-घर बताना होगा तभी आने वाले चुनाव मे समाजवादी सरकार बनेगी। वहीं सभी का स्वागत करते हुए दीपचंद्र राम ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी में आकर मेरा पूर्ण रुप से आत्मविश्वास बढ़ा। हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। जौनपुर के 9 विधानसभा की सीट जीत कर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लिया जायेगा। मैंने मायावती के साथ काम किया है लेकिन मुझे महसूस हुआ कि वे बहुजन समाज को बेचने का काम कर रही है।

हमारी लड़ाई का जो मिशन था उसे मायावती भूल गयी इसलिए हमें लगा कि हमारे मिशन को कोई पूरा कर सकता है तो वह सिर्फ अखिलेश यादव ही कर सकेंगे। आज वहीं दीपचंद राम के नेतृत्व में हजारों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें मुख्य रूप से विजय दत्त मौर्य, रामबली अध्यापक, डा. अखिलेश मौर्या, अवनीश मौर्या, साहब लाल, संगीता, सुरेखा, सूर्य कुमार आदि रहे। स्वागत समारोह में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, इश्तकबाल कुरैशी, अनवारुल हक, डा. अमित यादव, भानु प्रताप मौर्या, अरशद अंसारी, संजीव यादव, हैदर रिजवान, हवलदार चौधरी, कमालुद्दीन अंसारी सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।
Mar 07, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This