जौनपुर : सोंधी में पहले दिन 753 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
पंचायत चुनाव के लिए शाहगंज सोंधी ब्लाक पर रविवार को पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने वाले संभावित प्रत्याशियों की जबरदस्त भीड़़ रही। संभावित प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने के लिए चिलचिलाती धूप में खड़े रहे। पहले दिन 753 नामंकन पत्रों की बिक्री हुई।
एडीओ आईएसबी हलिहारी राम ने बताया कि पहले दिन प्रधान पद के 365, बीडीसी के 195 और पंचायत सदस्य के 193 नामाकंन पत्रों की बिक्री हुई। ब्लाक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं। सुबह 10 बजे से विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशी काउंटर पर खड़े हो गए। नामांकन पत्रों की बिक्री तीन बजे तक चलता रहा। समय सीमा खत्म होने के बाद काउंटर बं कर दिया गया।
Mar 28, 2021