जौनपुर : स्कार्पियो की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनाक मौत
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में वाहन की चपेट में आने से बड़ऊर गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।उक्त गांव निवासी फिरतू राम बाजार से अपने घर पैदल जा रहे थे कि खेतासराय की तरफ से आई एक स्कार्पियो ने तेज धक्का मार दिया परिणामस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके सिर में गंभीर चोट आई जिन्हें एक निजी चिकित्सक के इलाज के बाद जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिजनों का है रो रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
Mar 30, 2021