जौनपुर : स्कूल से आ रहे छात्र को दबंगो ने पीटा
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में शनिवार को स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से वापस लौट रहे स्नातक के छात्र को गांव के मोड़ पर चार दबंग युवकों ने लाठी डंडा से पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार हेतु सीएससी ले जाया गया। जहाँ हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
गांव निवासी विनीत कुमार (20) पुत्र देवी प्रसाद की दबंगो ने जमकर पिटाई कर दिया। वह तियरा बाजार स्थित एक महाविद्यालय में बीए का छात्र है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच उसे उपचार हेतु सीएससी ले गए। घायल के पिता ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। पुलिस दो आरोपितो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Mar 20, 2021