जौनपुर : स्वयंसेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
शाहगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ बाजार स्थित श्रीमती राजदेई सिंह महिला पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ करुणा द्विवेदी ने किया। मतदाता जागरूकता रैली बाजारों और गाँवो के विभिन्न स्थानों को होकर कालेज पहुंच कर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ आरपी सिंह ने लोगों को खान-पान और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ शशिकला सिंह, मीनू सिंह, भानु प्रताप सिंह, सुषमा पाण्डेय, सरिता यादव, प्रभाकर यादव, प्रमोद यादव स्वयं सेविकाओं में अंजली जायसवाल, सुमन यादव, अंतिमा यादव, मधु यादव, संजू सोनी, आसिया बानो, रागिनी चौहान आदि उपस्थित रहे।
Feb 18, 2021