जौनपुर : सड़क हादसे में दो गम्भीर रूप से घायल
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर में ओबीसी बैंक के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवक एक वृद्ध से टकरा गया। जिसमें वृद्ध व बाइक सवार युवक दोनों घायल हो गए। घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरवरपुर मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय छोटेलाल यादव सड़क के किनारे से कहींं जा रहे थे। बैंक के पास एक बाइक की चपेट में आ कर घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार मानीकलां निवासी 20 वर्षीय फराज पुत्र जाहिद भी घायल हो गया।
Feb 20, 2021